Chairman's & Director Message
प्रिय विद्यार्थी एवं अभिभावक, वर्ष 2022 में सेवा परमो धर्मः के उद्देश्य से APS NDA Academy की स्थापना की गई और अपने पहले ही साल में NDA Sept. 2022 के परिणाम में 11 बच्चों के चयन के साथ में इतिहास रचा एवं सीकर में एक स्वर्णिम युग की शुरूआत की। तत्पश्चात APS NDA Academy निरंतर अपने कार्यपथ पर चल रहा है। हम APS NDA Academy में यह सुनिश्चित करते है कि हमारी देख रेख में प्रत्येक बच्चा रक्षा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाए और हमारे देश की सेवा करे। हम आपको आश्वासन देते है कि आपको अपनी सफलता और उच्च रैंक के लिए हमेशा 100% समर्थन और परामर्श मिलेगा। हम पुरे विश्वास के साथ यह कह सकते है कि हम आपके बच्चे के साथ पूरी निष्ठा, सिद्धत एवं लगन के साथ तब तक मेहनत करते रहेगें जब तक हम आपके बच्चे को NDA Training Center Khadakwasala तक नहीं पहुंचा देते। हमारी Experienced, Result oriented & Devoted Faculties बच्चे पर पुरी तरह से मेहनत करती है। हमारी Senior Faculty Target के साथ-साथ 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को पढाती है और उसी का परिणाम होगा कि अधिकतर APSian 12वीं के साथ NDA Training Center Khadakwasala में प्रवेश लेगें। समय-समय पर हम बच्चों को मोटिवेशन देते रहते है ताकि वह अपने कार्यपथ को ना भुले और अपना 100 प्रतिशत परिणाम दे सके। APS NDA सीकर का एकमात्र संस्थान है जो सिर्फ NDA की तैयारी करवाता है। हम उन सभी छात्रों को APS NDA Academy, Sikar में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते है जो खुद पर विश्वास रखते हैं और भविष्य में ऑफिसर बनने के ख्वाब को अपने अन्दर जिन्दा रखते है।